Donate
Recent actvity

दिनांक- 20-03-2024 को राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के राष्ट्रीय परामर्शदाता डॉ0 प्रदीप रघुनंदन जी की महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से शिष्टाचार भेंट वार्ता।

दिल्ली की मुख्य मंत्री से शिष्टाचार भेंटवार्ता।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के चेयरपर्सन एस0एस0 आलम ने की दिल्ली की नव नियुक्त मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंटवार्ता।

आयोग के चेयरपर्सन एस0एस0 आलम का दिल्ली कार्यालय का भ्रमण।

रामपुर में विचार विमर्श।

समाचार प्रलेखन।

रामपुर दौरा।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के चेयरपर्सन का स्वागत करते प्रिंसिपल सेक्रेटरी।

श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी मा0 प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार का उत्तर प्रदेश में स्वागत सत्कार करते हुए श्री यशु वैश्य गुप्ता प्रवक्ता व राजनैतिक परामर्शदाता, राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग।

श्री योगी आदित्यनाथ जी मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार का गृह जनपद में स्वागत सत्कार करते हुए श्री यशु वैश्य गुप्ता प्रवक्ता व राजनैतिक परामर्शदाता।

श्री धर्मपाल सिंह जी मा0 कैबीनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के साथ श्री यशु वैश्य गुप्ता प्रवक्ता व राजनैतिक परामर्शदाता।

राज्य विधिक अन्वेषण आयोग उत्तर प्रदेश का विस्तार।

आवश्यकता।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के विभिन्न क्षेत्रों में स्थायी/अस्थायी नौकरी प्राप्ति हेतु अपना आवेदन/फॉर्म तुरन्त ऑनलाइन रजिस्टर्ड करें।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग

Latest Activity
Office Bearers
View All
Independent Official & Administration
View All
Abouts Us

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39ए में सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया है और गरीबों तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए निःशुल्क कानून सहायता की व्यवस्था की गई है। संविधान के अनुच्छेद 14 और 22(1) के तहत राज्य का यह उत्तरदायित्व है कि वह सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करें इसके दृष्टिगत समानता के आधार पर समाज के प्रत्येक कमजोर वर्गों को विधिक सेवाएं प्रदान करने हेतु उक्त राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग पूर्णतया सक्षम होगा तथा राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का कार्य भारत के नागरिकों को कानूनी सहायता सम्बन्धित कार्यक्रम लागू करना और उसका मूल्यांकन एवं निगरानी करना है। साथ ही भारतीय संवैधानिक नियमावली के अंतर्गत कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराना भी इसका कार्य रहेगा। राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग भारतीय संवैधानिक नियमावली के अंतर्गत समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए और विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एवं जन सुनवाई के माध्यम से निष्पक्ष न्याय प्रणाली का आयोजन करने में सक्षम रहेगा एवं सुपात्र पक्षकारों को विधिक कार्यवाही में निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। लघु विवाद की स्थिति में दोनों पक्षों को नोटिस कर राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग द्वारा नियुक्त मध्यस्थों के माध्यम से सुलह-समझौता कराने का प्रयास किया जायेगा ताकि मा. न्यायालयों में दिन-प्रतिदिन बढ़ते कार्यों का अनावश्यक भार समाप्त हो सके तथा शान्ति व्यवस्था बनी रहे वहीं प्रत्येक शासनिक व प्रशासनिक एवं निजि अथवा व्यक्तिगत क्रियाकलापों में विधिक अनियमितताओं के सम्बन्ध में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग अपने स्तर से निरीक्षण करायेगा तथा स्वतः संज्ञान लेते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा वहीं इन्टरनेट प्रसारण के माध्यम से अश्लीलता व अभद्रता एवं अराजकता परोसने वाले अपराधिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग द्वारा त्वरित रुप से विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग द्वारा ऐसे समस्त विधि विरुद्ध क्रियाकलापों के विपरीत विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी जो कि राष्ट्र व समाज के लिये घातक हों वहीं राष्ट्र हित व जनहित कार्यों के दृष्टिगत राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग द्वारा सेवानिवृत एच.जे.एस. व पी.सी.एस. (जे), आई.ए.एस., आई.पी.एस. व पी.पी.एस. एवं पी.सी.एस. तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण (सेवानिवृत) का एक प्रबलशाली समूह तैयार कर उनको राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु वरीयता दी जायेगी ताकि देश में शांति व सुरक्षा व्यवस्था स्थिर बनी रहे।
             राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग राष्ट्रहित में इसी प्रकार अपने अन्य वैधानिक अधिकारों का प्रयोग करने में सक्षम रहेगा।

READ MORE
Message From Chairperson

Dear Friends,
                         I want to provide you some information about My personal life today. That My name is Saiyad Shah Alam and I am The Chairperson of National Legal Investigation Commission.Since childhood, I have been moving forward in public service and country service. My family as played an important role in promoting my heart in the service of the country. The history of my ancestors is also very strong in the service of India. My dear late grand father Mr. Saiyad Ibne Ali and his elder brother Mr. Saiyad Salamat Ali have been appointed by the high posts in the Indian Army. My father, Mr. Saiyad Sajid Ali has also served in the Indian Army. Country service is in blood drops of our family. For the service of the people of India, we have chosen the said National Legal Investigation Commission.

                I hope that you will continue to encourage us every day in the country service and public service.
Thanking you.
              Aspiring to your cooperation.

Our Objectives

Grievances

Public Grievance Redressal

Social Welfare

HEALTH & RESEARCH

EDUCATION & TRAINING

Human Rights

Anti Crime

Youtube Videos
Gallery
Testimonials