Donate
Recent actvity

दिल्ली सरकार की नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्रीमति रेखा गुप्ता जी से शिष्टाचार भेंट।

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व शीर्ष भाजपा नेता श्री मुख्तार अब्बास नक़वी जी से शिष्टाचार भेंट।

समाचार पत्रों में शपथग्रहण कार्यक्रम की खबर।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न।

दिनांक- 20-03-2024 को राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के राष्ट्रीय परामर्शदाता डॉ0 प्रदीप रघुनंदन जी की महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से शिष्टाचार भेंट वार्ता।

दिल्ली की मुख्य मंत्री से शिष्टाचार भेंटवार्ता।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के चेयरपर्सन एस0एस0 आलम ने की दिल्ली की नव नियुक्त मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंटवार्ता।

आयोग के चेयरपर्सन एस0एस0 आलम का दिल्ली कार्यालय का भ्रमण।

रामपुर में विचार विमर्श।

समाचार प्रलेखन।

रामपुर दौरा।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के चेयरपर्सन का स्वागत करते प्रिंसिपल सेक्रेटरी।

श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी मा0 प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार का उत्तर प्रदेश में स्वागत सत्कार करते हुए श्री यशु वैश्य गुप्ता प्रवक्ता व राजनैतिक परामर्शदाता, राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग।

श्री योगी आदित्यनाथ जी मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार का गृह जनपद में स्वागत सत्कार करते हुए श्री यशु वैश्य गुप्ता प्रवक्ता व राजनैतिक परामर्शदाता।

श्री धर्मपाल सिंह जी मा0 कैबीनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के साथ श्री यशु वैश्य गुप्ता प्रवक्ता व राजनैतिक परामर्शदाता।

राज्य विधिक अन्वेषण आयोग उत्तर प्रदेश का विस्तार।

आवश्यकता।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के विभिन्न क्षेत्रों में स्थायी/अस्थायी नौकरी प्राप्ति हेतु अपना आवेदन/फॉर्म तुरन्त ऑनलाइन रजिस्टर्ड करें।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग

Latest Activity
Office Bearers
View All
Independent Official & Administration
View All
Abouts Us

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39ए में सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया है और गरीबों तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए निःशुल्क कानून सहायता की व्यवस्था की गई है। संविधान के अनुच्छेद 14 और 22(1) के तहत राज्य का यह उत्तरदायित्व है कि वह सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करें इसके दृष्टिगत समानता के आधार पर समाज के प्रत्येक कमजोर वर्गों को विधिक सेवाएं प्रदान करने हेतु उक्त राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग पूर्णतया सक्षम होगा तथा राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का कार्य भारत के नागरिकों को कानूनी सहायता सम्बन्धित कार्यक्रम लागू करना और उसका मूल्यांकन एवं निगरानी करना है। साथ ही भारतीय संवैधानिक नियमावली के अंतर्गत कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराना भी इसका कार्य रहेगा। राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग भारतीय संवैधानिक नियमावली के अंतर्गत समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए और विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एवं जन सुनवाई के माध्यम से निष्पक्ष न्याय प्रणाली का आयोजन करने में सक्षम रहेगा एवं सुपात्र पक्षकारों को विधिक कार्यवाही में निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। लघु विवाद की स्थिति में दोनों पक्षों को नोटिस कर राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग द्वारा नियुक्त मध्यस्थों के माध्यम से सुलह-समझौता कराने का प्रयास किया जायेगा ताकि मा. न्यायालयों में दिन-प्रतिदिन बढ़ते कार्यों का अनावश्यक भार समाप्त हो सके तथा शान्ति व्यवस्था बनी रहे वहीं प्रत्येक शासनिक व प्रशासनिक एवं निजि अथवा व्यक्तिगत क्रियाकलापों में विधिक अनियमितताओं के सम्बन्ध में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग अपने स्तर से निरीक्षण करायेगा तथा स्वतः संज्ञान लेते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा वहीं इन्टरनेट प्रसारण के माध्यम से अश्लीलता व अभद्रता एवं अराजकता परोसने वाले अपराधिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग द्वारा त्वरित रुप से विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग द्वारा ऐसे समस्त विधि विरुद्ध क्रियाकलापों के विपरीत विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी जो कि राष्ट्र व समाज के लिये घातक हों वहीं राष्ट्र हित व जनहित कार्यों के दृष्टिगत राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग द्वारा सेवानिवृत एच.जे.एस. व पी.सी.एस. (जे), आई.ए.एस., आई.पी.एस. व पी.पी.एस. एवं पी.सी.एस. तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण (सेवानिवृत) का एक प्रबलशाली समूह तैयार कर उनको राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु वरीयता दी जायेगी ताकि देश में शांति व सुरक्षा व्यवस्था स्थिर बनी रहे।
             राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग राष्ट्रहित में इसी प्रकार अपने अन्य वैधानिक अधिकारों का प्रयोग करने में सक्षम रहेगा।

READ MORE
Message From Chairperson

Respected Friends,

Today, I take this opportunity to share a few significant aspects of my personal journey with you. My name is Saiyad Shah Alam, and I have the honor of serving as the Chairperson of the National Legal Investigation Commission.

Since my childhood, I have been deeply inspired by the idea of public service and dedicating myself to the welfare of our great nation. This passion for service is rooted in the legacy of my family, which has always prioritized the nation’s well-being above all.

My ancestors have a proud history of serving India with utmost dedication. My dear late grandfather, Mr. Saiyad Ibne Ali, and his elder brother, Mr. Saiyad Salamat Ali, held prestigious positions in the Indian Army, contributing significantly to the nation’s defense. My father, Mr. Saiyad Sajid Ali, continued this glorious tradition by serving the country as a proud member of the Indian Army.

Indeed, the spirit of patriotism and selfless service flows in the very veins of my family. It is this same spirit that led us to establish the National Legal Investigation Commission—a platform committed to upholding justice, fairness, and the welfare of the people of India.

As we work tirelessly for the nation’s progress, here are some of our key goals:

1. Promoting Access to Justice : Ensuring that every citizen, regardless of their background, has equal access to justice and legal support.
2. Strengthening Investigative Mechanisms: Enhancing transparency and accountability in investigations to build trust and confidence among the people.
3. Empowering Citizens : Conducting awareness programs and workshops to educate citizens about their legal rights and responsibilities.
These are not just goals but a solemn promise to serve the people with honesty, dedication, and integrity.

As we move forward, I humbly request your support, encouragement, and cooperation. Together, we can strive to create a better, more just, and prosperous future for every citizen of India.

Thank you.

Jai Hind!

Our Objectives

Grievances

Public Grievance Redressal

Social Welfare

HEALTH & RESEARCH

EDUCATION & TRAINING

Human Rights

Anti Crime

Youtube Videos
Gallery
Testimonials